Dinesh Karthik

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि कार्तिक के लिए इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व की भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. उनका कहना है कि कार्तिक आईपीएल 2022 की शुरुआत में भले ही प्रचंड फॉर्म में चल रहे हों, लेकिन लीग के समाप्त होने के बाद पता चलेगा कि उनकी फॉर्म कैसी रहती है.

56 साल के संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत करते हुए कहा, “अगर वो (कार्तिक) अपने वर्तमान फॉर्म को बरकरार रखें तो फिर भले ही उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. अभी तक आईपीएल का आधा सफर ही समाप्त हुआ है.”

उन्होंने आगे कहा, “पहले लीग के खत्म होने का इंतजार कीजिए और फिर देखिए कि उनकी फॉर्म तब तक कैसी रहती है, जब आप ये कहते हैं कि दिनेश कार्तिक को टीम में आना चाहिए तो फिर इसका मतलब ये हुआ कि एक खिलाड़ी को बाहर होना पड़ेगा.”

यह भी पढ़ें | IPL 2022: टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं दिनेश कार्तिक, जानिए कैसे?

बता दें कि आईपीएल के मौजूदा संस्करण में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वे आरसीबी के लिए एक मैच फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 32, 14, 44, 7, 34, 66 और 13 रन की पारियां खेली हैं. हालांकि, वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में शून्य पर भी आउट हो चुके हैं.

वहीं, 35 साल के कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वे टीम इंडिया (Team India) में अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Leave a comment