virat kohli and rinku singh wc 2024
पूर्व क्रिकेटर संजर मांजरेकर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को मौका नहीं दिया है.

दिल्ली: जहां कुछ ही दिनों में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है, वहीं पूर्व क्रिकेटर संजर मांजरेकर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को मौका नहीं दिया है. इसके अलावा, उन्होंने मैच फिनिशर रिंकू सिंह, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे, धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, स्टार पेसर अर्शदीप सिंह का नाम भी संजय की टीम में शामिल नहीं है.

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 28 अप्रैल को किया जाएगा. इसके लिए चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ दिल्ली में मुलाकात करेंगे. उम्मीद है कि मेगा टूर्नामेंट के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें – RCB ने चहल को अपनी टीम से बाहर निकालकर बहुत बड़ी गलती की – डी विलियर्स

ऐसे में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है. उन्होंने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुना है. इसी के साथ, संजय ने ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को जगह दी है, जबकि धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी उनकी टीम का हिस्सा हैं.

इसके अलावा, मांजरेकर ने ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जड़ेजा और क्रुणाल पांड्या को चुना है. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को शामिल किया है, जबकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर सेलेक्ट किया है. इतना ही नहीं, जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. उनके साथ, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव और हर्षित राणा पेस अटैक की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.

यह भी पढ़ें – चहल या कुलदीप ? मांजरेकर ने बताया किस चैंपियन गेंदबाज़ को मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में जगह

इस बीच, विराट कोहली का नाम न होने से फैंस को झटका लगा है, क्योंकि वेस्टइंडीज की पिचें धीमी होंगी, तो कोहली की भूमिका ज्यादा होगी.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजय मांजरेकर की टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, हर्षित राणा, मयंक यादव, क्रुणाल पांड्या.