Sourav Ganguly
दिल्ली के क्रिकेट निदेशक गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि निचले क्रम में कोई खिलाड़ी ऐसा हो जो बल्लेबाजी कर सके.

लखनऊ: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह जरूर मिलेगी. बता दें कि विश्व कप इसी साल वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है.

दिल्ली के क्रिकेट निदेशक गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि निचले क्रम में कोई खिलाड़ी ऐसा हो जो बल्लेबाजी कर सके. इस रोल के लिए पटेल अच्छी भूमिका निभा सकते हैं और उन्हें विश्व कप की टीम में जगह मिल सकती है. इसके अलावा उन्होंने पंत की जगह को सुनिश्चित बताया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ेंविराट कोहली नहीं! नंबर 3 पर ऋषभ पंत को टी-20 वर्ल्ड कप में करनी चाहिए बैटिंग: पूर्व खिलाड़ी

उन्होंने कहा, “अक्षर पटेल का नाम वर्ल्ड कप की टीम में बिल्कुल निश्चित है. ऋषभ पंत भी उस टीम में शामिल होंगे. जिस तरह से टी-20 में सारी चीजें चल रही हैं, ऐसे में रोहित चाहेंगे कि नंबर 8 पर कोई ऐसा खिलाड़ी हो , जो 15-20 रन तेजी से बना सके. ये काम अक्षर आसानी से कर सकते हैं और अगर टीम को जरूरत है कि कोई स्पिनर्स के खिलाफ हिट लगा सके, तो पटेल वो काम भी कर सकते हैं.”

अगर अक्षर की बात करें तो उन्होंने इस सीजन गेंद से अच्छा काम किया है. तो वहीं हाल ही में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ नंबर तीन पर खेलते हुए उन्होंने अच्छी पारी खेली थी और अर्धशतक लगाया था. उनकी ये पारी मुश्किल समय में आई थी क्योंकि टीम ने लगातार तीन विकेट गंवा दिए थे. 30 वर्षीय ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 की बेहतरीन इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 7 विकेट हासिल किए हैं.

ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में होना चाहिए: सौरव गांगुली

टी-20 विश्व कप में टीम में विकेटकीपर की भूमिका पर बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि “मुझे संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ही पसंद हैं. ऋषभ टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर जायेंगे और संजू भी जा सकते हैं. वो किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह ही अच्छे खिलाड़ी हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा वो राजस्थान की कप्तानी भी करते हैं. मुझे लगता है कि अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि दोनों को जाना चाहिए तो दोनों वर्ल्ड कप में जा सकते हैं.”

यह भी पढ़ेंरिंकू सिंह को आखिरकार मिला विराट कोहली का बल्ला, देखें मजेदार वीडियो