top 5 cricket academies in delhi crictoday
लखनऊ की टॉप-5 क्रिकेट अकादमी

भारत में क्रिकेट खेला ही नहीं बल्कि जिया भी जाता है। देश के 50 प्रतिशत युवाओं और बच्चों की आंखों में आप क्रिकेटर बनने का सपना आसानी से पलता हुआ देख सकते हैं। इन सपनों को पूरा करने में बड़ी भूमिका क्रिकेट एकेडमियां निभाती हैं। वे खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानकर निखारती हैं और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बड़े मंच उपलब्ध करवाती हैं। आइए आज हम नवाबों के शहर लखनऊ की ऐसी ही 5 क्रिकेट एकेडमियों के बारे में जानेंगे, जो नई-नई तकनीकों से सुसज्जित होकर बेहतरीन खिलाड़ियों की पौध तैयार कर रही हैं।

लखनऊ क्रिकेट एकेडमी (एलसीए)

यह लखनऊ के सबसे बेहतरीन क्रिकेट कोचिंग इंस्टिट्यूट्स में से एक है। इसकी स्थापना 1989 में हुई थी। यहां पर 12 से लेकर 19 साल तक के खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए एडमिशन ले सकते हैं। यह एकेडमी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना, गेंदबाज आरपी सिंह सहित कई अन्य रणजी खिलाड़ियों को संवारने के लिए भी जानी जाती है, जिन्होंने अपने खेल से देश का नाम रोशन किया। एलसीए के अच्छे प्रशिक्षण की वजह से प्रदेशभर से खिलाड़ी यहां आते हैं। उनके लिए यहां हॉस्टल की सुविधा भी दी जाती है। अकैडमी की प्रति माह फीस 3000 रुपये है। यहां टर्फ व सीमेंटेड विकेट हैं। इंडोर प्रैक्टिस के साथ साप्ताहिक और सोमवार से शुक्रवार मैच होते रहते हैं।

स्थानः एलसीएच हॉस्टल, 448/240 हरदोई रोड, हयात मस्जिद चौक के करीब, ठाकुरगंज, राधा राम कॉलोनी। पिन कोडः 226003
फोन: +91 522 2404142, +91 9839017111, +91 9026303595

अभिजीत सिन्हा क्रिकेट एकेडमी

बेंगलुरु के आकाशदीप नाथ को आप जानते ही होंगे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2019 में 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। दरअसल, आकाशदीप इसी क्रिकेट एकेडमी की पौध हैं। यही नहीं, यहां से 50 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। एकेडमी एक वर्ष की योजना के आधार पर प्रवेश देती है। इस दौरान कोच खिलाड़ियों के टैलेंट का पता लगाते हैं और फिर उसी के आधार पर आगे प्रशिक्षण देते हैं। यहां पर दो इंटरनेशनल क्रिकेट कैंप हैं, जिसमें कई देशों के कोच समय-समय पर बुलाये जाते हैं। ट्रेनिंग के लिए इनके शहर में दो स्टेडियम मौजूद हैं। इनके पास 9 सीमेंटेड और 9 टर्फ विकेट्स भी हैं। इसके साथ बॉलिंग मशीन के लिए अलग से एक एरिया मौजूद है, जहां खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं। एकेडमी हर साल दो बेहतरीन खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी देती है। यहां छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। इनके पास उच्च स्तर का ट्रेनिंग सिस्टम, प्रोफेशनल्स, फिटनेस एक्सपर्ट्स और काउंसलर मौजूद हैं, जो खिलाड़ियों को सही दिशा प्रदान करते हैं। एकेडमी की सालाना फीस 60,000 से 80,000 रुपये के बीच है।

पताः 5/6, रेलवे स्टेशन रोड, विपुल खंड 3, गोमतीनगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, पिन कोड- 226010
मोबाइल नंबरः 8299657530 , 9839606772
ई-मेलः http://www.ascricketacademy.com/index.html

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स

यह एकेडमी भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान द्वारा चलाई जाती है। लखनऊ में इस ब्रांच का उद्घाटन दिसंबर-2019 में हुआ था। यहां पर 6 से 21 वर्ष की आयु के खिलाड़ी एडमिशन ले सकते हैं। यह सीधे एडमिशन नहीं देती है। इसके लिए पहले ट्रायल देना होता है। रिजेक्ट होने के बाद भी कई मौके दिए जाते हैं। साथ ही ये भी बताया जाता है कि खिलाड़ी ने कहां गलती की थी। इनके पास इनडोर और आउटडोर स्टेडियम मौजूद हैं, जिससे बारिश की वजह से प्रैक्टिस में खलल नहीं पड़ती है। खिलाड़ियों को हॉस्टल, टर्फ विकेट, बॉलिंग मशीन, नेट प्रैक्टिस की सुविधाओं के अलावा बीसीसीआई के कई सर्टिफाइड कोच द्वारा ट्रेनिंग मिलती है। यह लखनऊ क्रिकेट असोसिएशन (सीएएल) से भी सम्बद्ध है। एकेडमी स्पॉन्सरशिप देती है और सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ियों की 50 प्रतिशत फीस कम कर देती है। स्थानीय और टूर्नामेंट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को एकेडमी विदेश टूर पर लेकर जाती है। जो खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करते हैं, उनको पैसे और अवॉर्ड दिए जाते हैं। साथ ही उनकी फीस भी रिफंड कर दी जाती है। इसकी सालाना फीस करीब 35,000 रुपये है।

पताः केशव नगर, फैज्जुलागंज, लखनऊ, उप्र, पिन कोडः 226020
ई-मेल आईडी- https://cricketacademyofpathans.com/centres/lucknow/
फोन नंबर- 9170061188

द्रोण क्रिकेट एकेडमी

यह एकेडमी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा आयोजित होने वाले सभी प्रमुख टूर्नामेंटों में हिस्सा लेती है। इसके कुछ खिलाड़ी राज्य क्रिकेट एसोसिएशन्स द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 मैचों में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसकी खास बात है कि यह लड़के व लड़कियों दोनों को साथ में ट्रेनिंग देती है। एकेडमी ट्रांसपोर्ट और हॉस्टल जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। ट्रेनिंग के लिए बॉलिंग-कैचिंग मशीन्स और टर्फ विकेट उपलब्ध हैं। एकेडमी के जरिए खिलाड़ियों को स्थानीय व राज्यस्तरीय मैच खेलने का अवसर भी मिलता है। इसकी सालाना फीस करीब 27,000 रुपये है।

पताः स्वर्णिम पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम, लखनऊ में ग्राउंड है और ऑफिस 110/91, नया गांव ईस्ट मॉडल हाउस, लखनऊ में स्थित है।
मोबाइल नंबर: 7388740555, 9305410925, 9807975925
ईमेल- https://dronacricketacademyy.weebly.com/

सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी

यहां एडमिशन के लिए ट्रायल की जरूरत नहीं होती है। एकेडमी में 9 से 23 साल तक के खिलाड़ी एडमिशन ले सकते हैं। उन्हें 3 सेंटर टर्फ पिच, 7 टर्फ और 2 सीमेंटेड पिच प्रैक्टिस करने को मिलती हैं। खास बात है कि एकेडमी गर्ल्स व बॉयज दोनों के लिए है। यहां की प्रतिमाह फीस 4000 रुपये है, जबकि रजिस्ट्रेशन फीस 4000 रुपये, वन टाइम एनुअल मेंटेनेंस फीस 1000 रुपये और फॉर्म 100 रुपये का है। हॉस्टल फीस 8000 रुपये प्रति माह है। एकेडमी का अपना ग्राउंड है, जिसमें मैच और प्रैक्टिस दोनों एक साथ चल सकते हैं। बॉलिंग मशीन और स्पीड गन भी है। एकेडमी में बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, कीपिंग से लेकर फिटनेस और मेंटली हेल्थ के लिए अलग से कोचेज रखे गए हैं। यहां समय-समय पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण देने के लिए आते हैं।

पता: विपुल खंड 6, गोमतीनगर, लखनऊ, पिन कोड- 226010
वेबसाइट- https://www.csdscricketacademy.org/#pageData
फोन नंबर- 6306144414, 9795426426, 9452677261

यह भी पढ़ें – ‘अगर बाउंड्री वाले दो और शॉट खेलता तो टीम इंडिया मैच जीत जाती’, स्टार खिलाड़ी का बयान

बुमराह ने अपने आलोचकों को कहा भौंकने वाले कुत्तें

YouTube video

Leave a comment