Marcus Stoinis batting ipl 2024
इस मुकाबले में लखनऊ ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने टॉप-4 में भी अपनी जगह बना ली है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 39वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच चेपॉक में खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने टॉप-4 में भी अपनी जगह बना ली है. बता दें कि इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेलते हुए 108 रन बनाए और चेन्नई को 210 रनों तक पहुंचाया.

211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपना पहला विकेट शून्य रनों पर गंवा दिया. इसके बाद स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 124 रनों की पारी खेली. उनकी इसी पारी का ही नतीजा रहा कि एलएसजी ने इस मैच में जीत दर्ज की और इसी के साथ वो अंकतालिका में भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ेंकुलदीप या अश्विन नहीं! टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ी को इरफान पठान ने बताया भारत का सबसे बेहतरीन स्पिनर

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे, जिसमें स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली. तो वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक गेंद खेलते हुए 4 रन बनाए. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के लिए मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने एक एक विकेट हासिल किए.

चेज करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 33 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल काफी संघर्ष करते हुए नजर आए और उन्होंने 19 गेंदों पर 13 रनों की धीमी पारी खेली. हालांकि, इसके बाद स्टोइनिस और स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला. पूरन ने 34 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. तो वहीं दीपक हुड्डा ने भी निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने 6 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए, जिसकी वजह से लखनऊ चेन्नई को हराने कामयाब रही और इसी के साथ उन्होंने प्लेऑफ की तरफ भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं.

यह भी पढ़ें युजवेंद्र चहल ने IPL में पूरा किया खास दोहरा शतक, ऐसा करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने