kaviya maran reaction
काव्या को भी उम्मीद थी कि एसआरएच के बिग हिटर्स आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ आसानी से जीत हासिल कर लेंगे.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 41वां मैच गुरूवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. इसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. इसके बाद मेहमानों ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 51 रन और रजत पाटीदार ने 50 रन बनाए.

यह भी पढ़ें – RCB ने चहल को अपनी टीम से बाहर निकालकर बहुत बड़ी गलती की – डी विलियर्स

207 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाज थे. हेड पहले ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए. फिर अभिषेक शर्मा (31 रन), एडेन मार्क्रम (7 रन) और हेनरिक क्लासेन (7 रन) भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. उनके अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी ने 13 रन और अब्दुल समद ने 10 रन बनाए. इसके बाद, कप्तान पैट कमिंस ने 3 छक्के और एक चौके सहित 31 रन बटोरे, जहां भुवनेश्वर कुमार 13 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शाहबाज अहमद 37 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का सहित 40* रन बनाकर नाबाद रहे. अंत में जयदेव उनाद्कत ने 8 रन बनाए. इसके चलते सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी और 35 रन से हार गई.

अब तक हर मैच में छक्के-चौके लगाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने इस मैच में लगातार विकेट गंवाए. इसके अलावा अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेड, अभिषेक और क्लासेन जल्दी आउट हो गए. इसे देखकर टीम की साथी खिलाड़ी काव्या मारन ने अलग ही रिएक्शन दिया. हैदराबाद के प्रशंसकों की तरह काव्या को भी उम्मीद थी कि एसआरएच के बिग हिटर्स आरसीबी की कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ आसानी से जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में काव्या की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

हेड-शर्मा ने रचा इतिहास

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इतिहास रचा. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवरों में पावरप्ले में रिकॉर्ड 125 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम था. आईपीएल 2017 में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 6 ओवर में 105 रन बनाए थे. इसी के साथ, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल इतिहास में पावरप्ले ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है. इस मैच में, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 46 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 32 गेंदों पर 89 रन बनाए.

यह भी पढ़ें – चहल या कुलदीप ? मांजरेकर ने बताया किस चैंपियन गेंदबाज़ को मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में जगह