Rohit Sharma IPL 2024
श्रीसंत ने महान बैटर सचिन तेंदुलकर और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण देते हुए रोहित को अहम सलाह दी है.

लखनऊ: मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त करना अब तक का सबसे विवादित विषय रहा है. इस पूरे मामले पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज भी अलग-अलग अपनी राय रखते हैं. तो वहीं अब भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू रोहित के समर्थन में उतरे हैं और फ्रेंचाइजी के इस फैसले की आलोचना की है. बता दें कि आईपीएल 2024 का 14वाँ मुकाबला एमआई और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया, जहां पर मुंबई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

पांड्या के खिलाफ मैदान पर मौजूद फैंस जमकर नारेबाजी करते हैं और इसके कई विडियोज भी सामने आ चुके हैं. इसका सबसे बड़ा कारण रोहित को कप्तानी से हटाना रहा है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारतीय टीम का कप्तान किसी भी फ्रेंचाइजी की कप्तानी नहीं कर रहा है. इसी पर स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान सिद्धू ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम, जानें किसे-किसे मिली जगह

उन्होंने कहा, “मैं अपने जीवन में पहली बार ऐसा देख रहा हूं जब टीम इंडिया का कप्तान किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी नहीं कर रहा है. हालांकि, जो फैसला हो चुका है उस पर अब अधिक विचार नहीं करना चाहिए और लोगों को इसे स्वीकार करना चाहिए. मेरा मानना है कि रोहित एक लेजेंड हैं उन्हें जिस तरह से कप्तानी से हटाया गया है वो बिल्कुल गलत है. मेरा यहां पर ये सवाल है कि क्या जिस तरह से एमएस धोनी ने कप्तानी खुद से ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी ठीक उसी तरह यहां पर नहीं किया जा सकता था?”

क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने ने आगे कहा कि “रोहित को ये कहकर हटा दिया गया कि उन्हें हमने तीन साल दिए और परिणाम नहीं मिला इसी वजह से हम कप्तान बदलने का फैसला के रहे हैं. हालांकि, इस दौरान फ्रेंचाइजी को वर्ल्ड कप में रोहित की बल्लेबाजी और कप्तानी देखनी चाहिए थी. भारत उस विश्व कप में लगातार 10 मैच जीता और सिर्फ एक मैच हारने की वजह से आपने उन्हें इस पद से हटा दिया. क्या एक मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा इतने बुरे हो चुके थे कि उन्होंने शर्मा के साथ इस तरह का बरताव किया.”

यह भी पढ़ें- ’42 वर्ष की उम्र में एमएस धोनी ने की अपने करियर की सबसे बेहतर बल्लेबाजी’ नवजोत सिंह सिद्धू का हैरान करने वाला बयान