rcb vs kkr
IPL 2023: कोहली और फाफ वाली टीम की चुनौती से पार पाना चाहेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें संस्करण के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की चुनौती है. यह मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 19 और बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं. वहीं, ईडन गार्डेन्स में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 7 कोलकाता ने और बेंगलुरु ने चार मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं कर रहे हैं बल्लेबाजी? CSK के मुख्य कोच ने खोला राज़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में पहली बार एक ही कैच में दोनों टीमों के कप्तानों पर लगा जुर्माना!

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

आरसीबी ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं, जबकि केकेआर ने टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. आरसीबी की टीम में कैमरन ग्रीन, मोहम्मद सिराज और करन शर्मा की वापसी हुई है.