RCB IPL 2024
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 41वाँ मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद की मजबूत बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और इसी के साथ आरसीबी ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद को 35 रनों से मात दी और जीत दर्ज कर ली है. हैदराबाद की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

बेंगलुरु के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार हीरो रहे, जिन्होंने मात्र 19 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली. उनके अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी हॉफ सेंचुरी जड़ी और 43 गेंदों पर 51 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्के निकले. तो वहीं स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने टीम को 200 के पार में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने 20 बॉल पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली है अपनी जगह

हैदराबाद के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा टी नटराजन ने भी 4 ओवर में 39 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए. तो वहीं कप्तान पैट कमिंस इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 55 रन लुटाए और एक विकेट भी अपने नाम किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद से एक बार फिर फैंस को ताबड़तोड़ शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऑफ स्पिनर विल जैक्स को गेंद थमाई और उन्होंने ओवर की छठी गेंद पर अब तक खतरनाक बल्लेबाज रहे ट्रैविस हेड को 1 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. एसआरएच के लिए युवा हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने 37 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. कमिंस और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31-31 रनों की पारी खेली. हालांकि, ये काफी नहीं था और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में खासकर पॉवरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. तो विल जैक्स और यश दयाल को भी 1-1 विकेट मिला. गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से टीम को 35 रनों से जीत मिली और इस सीजन उनकी ये मात्रा दूसरी जीत है.

यह भी पढ़ेंएमएस धोनी की सलाह से मार्कस स्टोइनिस ने CSK के खिलाफ लगाया शतक, स्टार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा