Mohammad Kaif
तो वहीं दूसरी तरफ इस सीजन अब तक राजस्थान रॉयल्स (RR) , कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शानदार खेल दिखाया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में हार रोज एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ इस सीजन अब तक राजस्थान रॉयल्स (RR) , कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शानदार खेल दिखाया है. ये टूर्नामेंट अब तक आधे से अधिक समाप्त हो चुका है और इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने उस टीम का नाम बताया है, जो इस बार का आईपीएल जीत सकती है.

हैदराबाद और कोलकाता ने इस साल अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई है, जबकि राजस्थान ने दोनों ही विभागों में अच्छा खेल दिखाया है. एसआरएच ने इस सीजन तो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कैफ ने इस टीम को ट्रॉफी जीतते हुए नहीं देख रहे हैं. दरअसल, केकेआर और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच ईडन गार्डन में खेले गए मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ेंविराट कोहली नहीं! नंबर 3 पर ऋषभ पंत को टी-20 वर्ल्ड कप में करनी चाहिए बैटिंग: पूर्व खिलाड़ी

उन्होंने कहा, “कोलकाता की इस सीजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी दिख रही है. इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय है. सिर्फ टॉप-4 ही नहीं है केकेआर इस बार चैंपियन बन सकती है और वे अपना तीसरा टाइटल जीत सकते हैं.”

बता दें कि कोलकाता का पिछला सीजन काफी खराब रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. आईपीएल 2023 के दौरान उनके कप्तान श्रेयस अय्यर भी चोटिल चल रहे थे और उनके स्थान पर नीतीश राणा ने कप्तानी की थी. आईपीएल 2024 के जरिए अय्यर ने वापसी की और इसी के साथ इस साल पूर्व कप्तान गौतम गंभीर की मेंटोर के रूप में वापसी हुई है.

अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो केकेआर ने इस सीजन अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. इसी के साथ वो अंकतालिका में भी दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. तो वहीं राजस्थान टॉप पर मौजूद है.

यह भी पढ़ेंरिंकू सिंह को आखिरकार मिला विराट कोहली का बल्ला, देखें मजेदार वीडियो