PBKS IPL 2024
वह टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. पांच मुकाबलों की टी20 आई सीरीज 3 से 12 मई तक खेली जानी है.

लखनऊ: कोलकाता के ईडन गार्डन में शुक्रवार, 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया. इस मुकाबले में बल्लेबाजों में खूब चौके और छक्के लगाए, जबकि गेंदबाज कुछ अधिक नहीं कर सके. गेंदबाजों की ऐसी हालत को देखते हुए भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक गुहार लगाई है.

बता दें कि इस सीजन अब तक कई बार टीमों ने 250 से अधिक का स्कोर पार किया है लेकिन सबसे बड़ी हद तो तब हो गई, जब कोलकाता द्वारा दिए गए 262 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इससे पहले भी इस सीजन आईपीएल में सबसे बड़े स्कोर का भी रिकॉर्ड टूट चुका है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 287 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया था.

यह भी पढ़ेंविराट कोहली नहीं! नंबर 3 पर ऋषभ पंत को टी-20 वर्ल्ड कप में करनी चाहिए बैटिंग: पूर्व खिलाड़ी

आईपीएल 2024 में कोलकाता और पंजाब के बीच मैच में गेंदबाजों के हस्र को देखते हुए अश्विन ने उन्हें बचाने की गुहार लगाई. दिग्गज खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “गेंदबाजों को बचाएं, कोई कृपया.” बता दें कि ये सीजन अब तक बल्लेबाजों के नाम रहा है क्योंकि एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. ऐसे में अश्विन ने गेंदबाजों को बचाने के लिए गुहार लगाई है.

केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मुकाबले में आईपीएल इतिहास के किसी एक मैच में सबसे अधिक छक्के भी लगे. इससे पहले इसी साल साल हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कुल 38 छक्के लगे लेकिन इस मैच में वो रिकॉर्ड भी टूट गया. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कुल 42 छक्के लगे और ये मैच गेंदबाजों के लिए भूलने जैसा रहा क्योंकि कगिसो रबाड़ा जैसे दिग्गज गेंदबाज की भी खूब पिटाई हुई.

पंजाब की तरफ से इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 108 रनों की पारी खेली. उनके अलावा शशांक सिंह ने भी 28 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 8 छक्के निकले.

यह भी पढ़ेंरिंकू सिंह को आखिरकार मिला विराट कोहली का बल्ला, देखें मजेदार वीडियो