Virat Kohli with umpire ipl 2024
सिद्धू का मानना है कि केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कोहली को बीमर गेंद मारी थी और इस पर कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं होता.

लखनऊ: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान पूर्व आरसीबी कप्तान विराट कोहली के विकेट पर अपनी राय दी है. बता दें कि ईडन गार्डन में खेले गए मैच के दौरान विराट को एक विवादित ऑउट दिया गया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और इस पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी राय देते हुए नजर आए. इसी कड़ी में सिद्धू कोहली के साथ खड़े हुए नजर आए और उन्होंने अंपायर के इस फैसले की निंदा की.

सिद्धू का मानना है कि केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कोहली को बीमर गेंद मारी थी और इस पर कोई भी बल्लेबाज आउट नहीं होता. उन्होंने इस दौरान राणा को भी कटघरे में खड़ा कर दिया और उनका मानना है कि ऐसी गेंद डालने के बाद गेंदबाज को माफी मांगनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इस बात पर अड़े रहे कि कोहली नॉट आउट थे.

यह भी पढ़ें ‘वार्नर और शॉ को ड्रॉप करो’ हरभजन सिंह ने DC के नए सलामी बल्लेबाज के रूप में इन दो खिलाड़ियों का नाम बताया

उन्होंने कहा, “मैं छाती ठोककर कहूंगा कि विराट कोहली नॉट आउट थे. अगर कोई ऐसा नियम है तो उसे बदलना चाहिए. ऐसे नियम होनी चाहिए जो गेम के हित में हो. ये एक बीमर गेंद थी और अगर कोई भी गेंदबाज ऐसी गेंद डालता है तो वो माफी मांगता है. हालांकि, जब गेंद बल्ले पर लगी तो वो कमर से डेढ़ या दो फीट ऊपर थी और मुझे लगता है कि नियम बदलना चाहिए. एक ही विकेट ने मैच के रंग में भंग डाल दिया. ये पूरी तरह से नॉट आउट थे.”

बता दें कि ये घटना मुकाबले के तीसरे ओवर में घटी, जब आरसीबी की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो तीसरा ओवर करने के लिए हर्षित राणा आए. उनकी पहली गेंद हाई फुलटॉस थी, जिसे कोहली ने खेला और ये बॉल खुद गेंदबाज ने कैच कर लिया.मैदानी अंपायर ने भी इसे ऑउट करार दिया लेकिन 35 वर्षीय ने डीआरएस लेने का फैसला लिया और उन्हें फिर भी राहत नहीं मिली क्योंकि तीसरे अंपायर ने उन्हें ऑउट करार दिया. हालांकि, इसके बाद कोहली काफी गुस्से में नजर आए और मैदान से बाहर जाते समय वे कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए.

कोलकाता ने बेंगलुरु को 1 रन से हराया

अगर मैच की बात करें तो ये काफी रोमांचक मुकाबला रहा. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 222 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने भी 221 रन लिए थे लेकिन एक रन से मुकाबला हार गई. इस मैच में हार के साथ ही उनका प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ेंIPL 2024: ऋषभ पंत ने सबसे बड़ा झूठ बोला! नवजोत सिंह सिद्धू ने DC के कप्तान पर लगाया बड़ा आरोप