Yuvraj Singh
हैरानी की बात ये है कि उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं चुना है.

लखनऊ: भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के उन खिलाड़ियों के नाम गिनाए हैं, जो महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं चुना है. इसके अलावा युवराज का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में सबसे अहम रोल निभा सकते हैं.

ये मार्की टूर्नामेंट इसी साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ही पूर्व क्रिकेटर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो अपने दम पर मैच का रुख बदल सकता है. बता दें कि इसके लिए उन्होंने भारत के मिस्टर 360 कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चुना है और उनका मानना है कि सूर्या इस विश्व कप में सबसे अहम कड़ी साबित होने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंविराट कोहली नहीं! नंबर 3 पर ऋषभ पंत को टी-20 वर्ल्ड कप में करनी चाहिए बैटिंग: पूर्व खिलाड़ी

उन्होंने कहा, “सूर्यकुमार यादव भारत के प्रमुख खिलाड़ी हैं और वो जिस तरह से खेलते हैं 15 गेंदों पर मैच का रुख बदल सकते हैं. अगर भारत ये विश्व कप जीत रहा है तो उसमें सूर्या बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. एक बल्लेबाज होने के नाते मैं यही कहूंगा कि वो भारत के प्रमुख खिलाड़ी हैं.”

युवराज ने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अहम होने वाले हैं और एक लेग स्पिनर के रूप में मैं टीम में युजवेंद्र चहल को देखना चाहता हूं. हालांकि, मैं एक बल्लेबाज होने के नाते अभी भी कहूंगा कि सूर्यकुमार यादव सबसे अहम होने वाले हैं.”

मैं शिवम दुबे को वर्ल्ड कप की टीम में देखना चाहता हूं: युवराज सिंह

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी चाहते हैं कि शिवम दुबे को भी विश्व कप की टीम में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि “मैं शिवम दुबे को टीम में देखना चाहता हूं. वो भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं लेकिन इस सीजन आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो ऐसे व्यक्ति हैं, जो गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. कई अन्य खिलाड़ी भी हैं, जो पिछले कुछ समय से अच्छा खेल रहे हैं लेकिन मैं दुबे को टीम में देखना चाहता हूं.”

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है. आईसीसी के नियम के मुताबिक सभी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी देशों को 1 मई से पहले अपने स्क्वॉड की घोषणा करनी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर टीम इंडिया में किसे जगह मिलती है.

यह भी पढ़ें रिंकू सिंह को आखिरकार मिला विराट कोहली का बल्ला, देखें मजेदार वीडियो