Bhuvneshwar Kumar
32 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अपने 138वें आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल की।

भारतीय टीम (India) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। उन्होंने इस मैच के दौरान अपने आईपीएल (IPL) करियर में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ और साथ ही वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने। बता दें कि भुवी से पहले यह कारनामा करने वाले 4 भारतीय स्पिनर्स हैं और अब तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने किया है।

32 साल के भुवनेश्वर कुमार ने अपने 138वें आईपीएल में यह उपलब्धि हासिल की। आईपीएल में 150 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर 5वें भारतीय गेंदबाज हैं, जबकि ओवर ऑल 7वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो(174), लसिथ मलिंगा(170), अमित मिश्रा(166), पीयूष चावला(157), युजवेंद्र चहल(151) और हरभजन सिंह(150) यह कारनामा कर चुके हैं। भुवी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है। वे आईपीएल इतिहास में पॉवरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भुवी 54 विकेट पॉवरप्ले में ले चुके हैं और उन्होंने इस मामले में जहीर खान (52) और संदीप शर्मा (52) को पछाड़ दिया है। वहीं, आईपीएल 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 6 मुकाबलों में 23.25 के औसत और 7.75 के इकोनॉमी रेट से 8 विकेट लिए हैं।

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 28वें मुकाबले की बात करें तो एसआरएच ने पंजाब को 7 विकेट से हराया। पीबीकेएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए थे, जिसके बाद हैदराबाद ने 7 गेंदे शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

Leave a comment