rohit sharma- kl rahul
राहुल ने काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शतक जड़ा था।

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण ने भारत की सलामी जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आगामी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल की जगह केएल राहुल को ओपनिंग करने का मौका दिया जाना चाहिए।

दरअसल, चोटिल शुभमन गिल के बाहर होने के बाद भारत को राहुल और अग्रवाल में से किसी एक को रोहित के साथ ओपनिंग के लिए चुनना होगा। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन को भी बतौर बैकअप बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वीवीएस लक्ष्‍मण ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि केएल राहुल भारत के लिए ओपन करें, क्‍योंकि वे एक क्‍लास बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने विदेश में सीरीज के दौरान शतक जड़कर अपनी काबिलियत दिखा दी है।”

46 साल के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, “भारतीय टीम ने उनसे अच्‍छा विकल्‍प मौजूद नहीं है। मयंक अग्रवाल भी टीम में हैं, लेकिन मैं रोहित शर्मा के पार्टनर के रूप में केएल राहुल का समर्थन करूंगा। मैं थोड़ा हैरान हूं कि केएल राहुल ने वार्मअप मैच के दौरान दोनों पारियों में मिडल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी की। क्‍या इसका ये मतलब है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वे मध्‍यक्रम में भारत के लिए बल्‍लेबाजी करें।”

राहुल ने काउंटी इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में विकेटकीपिंग भी की थी। साथ ही वे एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने उस तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शतक जड़ा था। 29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में 36 मुकाबलों की 60 पारियों में 34.58 के औसत और 56.45 के स्ट्राइक रेट से 2006 रन बनाए हैं। वहीं, केएल राहुल ने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं।

Leave a comment