jaydev unadkat crictoday
उनादकट की 12 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी, तो वायरल हो गया तेज गेंदबाज का पुराना ट्वीट

बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की 12 साल बाद भारतीय (Indian) टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्हें बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 14 दिसंबर से खेली जाने वाली दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया है. जयदेव चोटिल पेसर मोहम्मद शमी की जगह लेंगे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. बाएं हाथ के गेंदबाज की वापसी के बाद उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह ट्वीट 4 जनवरी 2022 का है, जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उसका नाम लिए बिना एक भावुक अपील की थी.

यह भी पढ़ें – BAN vs IND: चटगांव टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन! लगा चुके हैं लगातार 3 शतक

31 साल के जयदेव उनादकट ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, “मुझे लाल गेंद वाले क्रिकेट में एक और मौका चाहिए. वादा करता हूं, आपको मुझ पर गर्व होगा.”

उनादकट ने 2019-20 के रणजी ट्रॉफी के सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाए थे. बाएं हाथ के पेसर ने 10 मुकाबलों की 16 पारियों में 67 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने हाल ही में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. तेज गेंदबाज ने 10 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किए थे. यही वजह है कि जयदेव उनादकट को टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है.

यह भी पढ़ें – BAN vs IND: धाकड़ पेसर की 12 साल बाद हुई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, शमी को करेंगे रिप्लेस

भारत को मिला नया विराट कोहली – वीडियो

YouTube video

Q. जयदेव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच कब खेला था?

A. 2010 में

Leave a comment