Mohammed Shami
BAN vs IND: धाकड़ पेसर की 12 साल बाद हुई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, शमी को करेंगे रिप्लेस

भारत (India) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वे टीम में चोटिल मोहम्मद शमी की जगह लेंगे. बता दें कि जयदेव ने भारत के लिए साल 2010 में एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में मौका नहीं मिला था. अब उन्हें 12 साल बाद टेस्ट में फिर से खेलने का अवसर मिला है.

उन्होंने 2019-20 के रणजी ट्रॉफी के सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाए थे. बाएं हाथ के पेसर ने 10 मुकाबलों की 16 पारियों में 67 विकेट अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें – BAN vs IND: चटगांव टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन! लगा चुके हैं लगातार 3 शतक

उनादकट ने हाल ही में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 10 मुकाबलों में 19 विकेट हासिल किए थे. यही वजह है कि जयदेव उनादकट को टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है.

हालांकि, इस बात को लेकर अटकलें थीं कि शमी का स्लॉट कौन भर सकता है, जयदेव उनादकट उनमें से किसी में भी नहीं थे. वे मुकेश कुमार थे, जिन्हें शमी की जगह लेने के लिए सबसे आगे माना जा रहा था. कयास लगाए जा रहे थे कि मुकेश के अलावा नवदीप सैनी या उमरान मलिक ऐसे गेंदबाज हैं, को शमी को टेस्ट टीम में रिप्लेस कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाएगा.

YouTube video

भारत को मिला नया विराट कोहली – वीडियो

Q. जयदेव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच कब खेला था?

A. 2010 में

Leave a comment