Abhimanyu Easwaran
BAN vs IND: चटगांव टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन! लगा चुके हैं लगातार 3 शतक

इंडिया ए (India A) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में खेले जाने वाले दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोटिल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कवर के तौर पर जगह लेने के लिए तैयार हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, धाकड़ ओपनर पहले टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

माना जा रहा है कि रोहित बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने की वजह से टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे, क्योंकि वे उपचार के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. हालांकि, बीसीसीआई हिटमैन की चोट की फाइनल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईश्वरन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले ए टेस्ट में 141 रन की पारी खेली थी और दूसरे मैच में भी उन्होंने शानदार शतक (157) जमाया था, जिसकी बदौलत इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को एक पारी और 123 रनों से हराया दिया. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ. बता दें कि अभिमन्यू ने इससे पहले सर्विसेज के खिलाफ 122 रन बनाए थे. वे अभी तक लगातार 3 शतक जड़ चुके हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया था, “अभिमन्यु ईश्वरन ने ए टेस्ट श्रृंखला में लगातार दो शतक जमाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम से जुड़ेंगे.”

यह भी पढ़ें – BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए ‘चोटिल’ रोहित शर्मा

वहीं, बुधवार को दूसरे वनडे के दौरान रोहित के बाएं अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने फील्डिंग नहीं की और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े. हालांकि, हिटमैन बल्लेबाजी के दौरान अंत में क्रीज पर उतरे और अर्धशतक भी लगाया. उनकी पारी के बावजूद टीम नहीं जीत पाई. हिटमैन ने 28 गेंदों में 51* रन बनाए, जिसमें दाएं हाथ के बैटर ने 5 छक्के और 3 चौके लगाए. बैटिंग के दौरान रोहित के अंगूठे पर पट्टी बंधी हुई थी.

YouTube video

राहुल द्रविड़ का खेल खत्म – वीडियो

Q. अभिमन्यु ईश्वरन कितने साल के हैं?

A. 27

Leave a comment