shoaib akhtar
उन्होंने हरी जर्सी वाली टीम को नसीहत दी है कि कीवी टीम को हर हाल में हराना है.

गुरूवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मालूम हो कि श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज में इंग्लैंड की टीम मुख्य चेहरों के साथ खेली थी, लेकिन कोरोना के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनमें से एक भी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं था. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान को इंग्लैंड की बी टीम से हार मिली है.

वहीं, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंग्रेजों के विरुद्ध शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी टीम को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अब लोगों को क्रिकेट देखना बंद कर देना चाहिए. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यहां तक कह दिया कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम बेहद बकवास है.

पूर्व तूफानी पेसर ने कहा, “पाकिस्तान की टीम में अब पहले, जैसा टैलेंट और खिलाड़ी नहीं रहे. बाबर और फखर नहीं चलते तो टीम 150 रन भी नहीं बना पाती है. बेहतर है कि पाकिस्तान में अब लोगों को क्रिकेट देखना ही बंद कर देना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की गलत नीति के कारण टीम का ऐसा हाल हो गया है. पाकिस्तानी टीम में अब कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जिसे लोग पैसे खर्च करके देखना चाहेंगे.”

अख्तर ने कहा, “इंग्लैंड की बी टीम के आगे पाकिस्तान का ऐसा हाल हो गया है. पाकिस्तान बेहद ही घटिया क्रिकेट खेल रहा है. बल्लेबाजों को मालूम ही नहीं है कि किस तरह से शॉट लगाए जाते हैं.”

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम 35.2 ओवर में 141 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में इंग्लैंड ने 21.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 142 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

Leave a comment