kl rahul net worth
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का अब तक का क्रिकेट करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का अब तक का क्रिकेट करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है। वे टीम में अंदर बाहर होते रहते हैं। लोकेश राहुल शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के अलावा विकेटकीपर भी हैं। राहुल कभी-कभी विकेटकीपर के तौर पर भी टीम में खेलते हैं। 29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और उन्होंने अपने दूसरे टेस्ट मुकाबले में ही अपनी पहली इंटरनेशनल शतकीय पारी खेली।

इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए केएल राहुल शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने, जबकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने। लोकेश राहुल ने अब तक भारत के लिए 36 टेस्ट, 38 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2006, 1509 और 1557 रन बनाए हैं। भारतीय क्रिकेटर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं और राहुल ने अब तक 88 मुकाबलों में 46.53 के औसत और 135.85 के स्ट्राइक रेट से 2978 रन बनाए हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको केएल राहुल की इनकम के बारे में बताने जा रहे हैं।

केएल राहुल इनकम

लोकेश राहुल का नाम मौजूदा क्रिकेट जगत के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल की साल 2021 तक लगभग 6 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 43 करोड़ रूपए है। केएल राहुल की एक महीने की सैलेरी 25 लाख रूपए है।

केएल राहुल आईपीएल, वेतन और विज्ञापन एंड्रोसेमेन्ट्स

केएल राहुल अब उन लोकप्रिय ब्रांड्स का चेहरा हैं, जो विशेष रूप से देश के युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। वे उन ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं, जो उनकी व्यक्तित्व पर फिट बैठते हैं। सबसे पहले हम उनके वेतन के बारे में बात करते हैं, जो उन्हें हर साल बीसीसीआई से मिलते हैं। प्लेयर्स विकी की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई लोकेश राहुल को साल का 3.5 करोड़ रूपए सैलेरी के तौर पर देती है।

इसके अलावा केएल राहुल की अधिकांश कमाई आईपीएल के जरिए होती है। राहुल अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 8 सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान वे लगभग 26.1 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2018 की नीलामी में लोकेश राहुल को 11 करोड़ रूपए में खरीदा था और फिर साल 2019 में रिटेन कर लिया था। अब वे PBKS का हिस्सा हैं और कप्तानी संभाल रहे हैं। इसके अनुसार, उनका पंजाब किंग्स टीम के साथ 11 करोड़ का करार हुआ है।

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के विज्ञापनों की बात करें तो वे Cure. fit, Gully, रेड बुल, टाटा नेक्सॉन, भारत पे भारत, बोट, Beardo, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और ग्लोबल स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। राहुल विज्ञापनों से कितना कमाते हैं, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह आंकड़ा जरूर करोड़ों में होगा।

प्रापर्टी व लग्जरी कार

केएल राहुल मैंगलोर में रहते हैं और वहां पर उनका खूबसूरत घर है, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रूपए है। इसके अलावा वे लग्जरी कारों के शौकीन हैं और उनके पास 5 महंगी कारें हैं। राहुल के पास BMW X7, Range Rover sport , Mercedes GLS 350d, BMW 5 Series, Audi Q7 कार हैं। इन सभी की कीमत लाखों और करोड़ों में है।

Leave a comment