Suryakumar Yadav- Kieron Pollard
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।

वेस्टइंडीज (West Indies) के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की है। पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस साथी खिलाड़ी को वर्ल्ड क्लास प्लेयर बताते हुए कहा कि वह टीम इंडिया के 360 डिग्री प्लेयर हैं।

34 साल के कीरोन पोलार्ड ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेटर की तारीफ करते हुए कहा, “सूर्यकुमार एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। मुझे उनके साथ मुंबई इंडियंस (MI) में खेलने का मौका मिला, जब वह साल 2011 में पहली बार टीम में आए थे। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि वह तब से बहुत बेहतर खिलाड़ी बने हैं।

कैरेबियाई दिग्गज ने आगे कहा, “सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री खिलाड़ी के तौर पर अपने और भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी बल्लेबाजों को उनसे इस तरह की बल्लेबाजी के गुण सीखने चाहिए।” 31 साल के बल्लेबाज ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 आई मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार ने मात्र 31 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 7 छक्के शामिल थे।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने मेहमान टीम के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मुकाबलों में 53.50 के औसत और 194.55 के अद्भुत स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए। इस सीरीज में वह भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Leave a comment