Virender Sehwag
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट द्वारा क्लब पैरी फायर यूट्यूब चैनल पर किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्हीं का मजाक उड़ाया.

लखनऊ: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया है, जो उनकी बैटिंग की तरह ही तीखा है. बता दें कि सहवाग का ये बयान फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट द्वारा क्लब पैरी फायर यूट्यूब चैनल पर किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्हीं का मजाक उड़ाया.

दरअसल, सहवाग से गिलक्रिस्ट ने सवाल किया कि आपको क्या लगता है कि आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी किसी अन्य देश की लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे? इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) के द्वारा दिए गए एक ऑफर का उदाहरण देते हुए करारा जवाब दिया.

यह भी पढ़ेंहरभजन सिंह ने ब्रॉडकास्टर पर लगाया ‘एमएस धोनी को हीरो’ बनाने का आरोप

उन्होंने कहा, “नहीं हमें इसकी जरूरत नहीं है. हम अमीर लोग हैं और गरीब देशों की लीग में नहीं जाते हैं. सहवाग ने आगे बताया कि मुझे याद है एक बार जब मुझे बीबीएल में खेलने के लिए ऑफर आया था. उस समय मुझे टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था और मैं सिर्फ आईपीएल में खेल रहा था. उसी समय मुझे वहां से एक प्रस्ताव मिला था कि बिग बैश में भाग लेना है. मैंने कहा ठीक है लेकिन पैसे कितने मिलेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि एक लाख डॉलर. मैंने उन्हें बताया कि इतना तो मैं अपने छुट्टियों में खर्च कर देता हूं और पिछली रात का बिल भी मेरा है.”

बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा अन्य किसी भी लीग में खेलने की इजाजत नहीं है. अगर वे दूसरे देश की लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें भारत की क्रिकेट को छोड़ना होगा और सन्यास की घोषणा करनी होगी. इसी वजह से दूसरे देशों के प्लेयर्स आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन भारत का कोई भी खिलाड़ी अन्य किसी लीग में हिस्सा नहीं लेता है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दी प्रतिक्रिया

सहवाग ने इसी दौरान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया और रिंकू सिंह या फिर शिवम दुबे में से किसी एक को चुना है. तो वहीं वीरेंद्र ने तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले संदीप शर्मा को शामिल किया है.

यह भी पढ़ें‘वो सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं’, नवजोत सिंह सिद्धू ने 27 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात