Sunil Narine Andre Russell ipl 2024
इसी के साथ उन्होंने इस सीजन की 8वीं जीत हासिल कर ली है और अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स (RR) को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई है.

लखनऊ: रविवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 98 रनों से हराया. इसी के साथ उन्होंने इस सीजन की 8वीं जीत हासिल कर ली है और अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स (RR) को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उसके बाद कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए थे.

यह भी पढ़ेंGT के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते थे मोहम्मद सिराज, पूरी तरह से नहीं थे स्वस्थ्य प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलएसजी की टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम को 98 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के इतिहास में लखनऊ की ये सबसे बड़ी हार है. स्कोर का पीछा करते हुए केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम 16.1 ओवरों में 137 रनों पर ऑल ऑउट हो गई और इसी के साथ वो मैच 98 रनों से हार गए. इस मैच में एक बार फिर से केकेआर के लिए स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया.

कोलकाता के लिए इस मैच में नरेन के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना सका लेकिन छोटे छोटे स्कोर की बदौलत केकेआर ने 235 रन बना लिए. इस मैच में कोलकाता ने पॉवरप्ले में ही एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए थे. तो वहीं लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 49 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए. विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने भी 14 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली.

लखनऊ के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उनके लिए स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक 21 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली. इतने विशाल स्कोर का पीछा करते हुए एलएसजी का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं लगा सका. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस हार के साथ राहुल की अगुवाई वाली टीम अब टॉप-4 से बाहर हो गई है और वे प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ेंबेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार नजर आई अनुष्का शर्मा, GT के खिलाफ कोहली को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची