Shubman Gill team india
बता दें कि गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और इस सीजन उन्होंने मात्र 322 रन बनाए हैं.

लखनऊ: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के कहना है कि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भाग्यशाली हैं कि उन्हें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में रिजर्व में रखा गया है. बता दें कि गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और इस सीजन उन्होंने मात्र 322 रन बनाए हैं. तो वहीं पिछले सीजन वो शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने 850 से अधिक रन बनाए थे, जिसके मुकाबले इस साल उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है.

यह भी पढ़ेंGT के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते थे मोहम्मद सिराज, पूरी तरह से नहीं थे स्वस्थ्य प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा

गिल को आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस का कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि, उनकी कप्तानी में कुछ गलतियां देखने को मिली हैं, जबकि बल्लेबाजी पर उनके इसका दबाव देखने को मिला है. ऐसे में क्रिकबज पर बातचीत के दौरान सहवाग ने गिल की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “मुझे तो यही लगता है कि शुभमन गिल भाग्यशाली हैं कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में रिजर्व में रखा गया है. केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ उसमें भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. ये अच्छी बात है और इससे उन्हें प्रेरित होना चाहिए. अगली बार गिल को जब भी मौका मिले तो उन्हें अपनी जगह नहीं जाने देना चाहिए. उन्हें अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि उसकी जगह न छीनी जाए.”

सहवाग ने आगे कहा कि “जब हम खेलते थे तो सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ सभी लगातार रन बनाते थे. उन्होंने कभी भी रन बनाना बंद नहीं किया और जब आप भी लगातार रन बनाते रहेंगे तो आपको कोई भी बाहर कैसे करेगा. शुभमन को यही सीखने की जरूरत है कि उन्हें विश्व कप के बाद लगातार रन बनाने होंगे ताकि उन्हें कोई भी टीम इंडिया से बाहर न कर सके. उन्हें अपने कौशल में सुधार करना चाहिए और बड़े स्कोर बनाना चाहिए.”

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद.

यह भी पढ़ेंबेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार नजर आई अनुष्का शर्मा, GT के खिलाफ कोहली को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची