mohammd shami ipl 2024
दाएं हाथ का यह पेसर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाएगा.

दिल्ली: शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि 24 वर्षीय खिलाड़ी को इस भूमिका के लिए अभी बहुत कुछ सीखने की ज़रुरत है. साथ ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने गिल को अच्छा लीडर भी बताया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं और उनके प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई हैं. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में जीटी 2022 में चैंपियन थे और पिछले साल उपविजेता भी रहे.

34 साल के डेविड मिलर ने कहा, “शुभमन एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं. वह अभी भी युवा हैं और उन्हें बहुत कुछ सीखना है, लेकिन मुझे लगता है कि वह कप्तानी के साथ वास्तव में अच्छी तरह तालमेल बिठा रहे हैं.

हमें शमी की कमी खल रही है – मिलर

मिलर ने टखने की सर्जरी के बाद उभर रहे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी बड़ा बयान दिया कि उन्हें पावर प्ले में पेसर की कमी खल रही है. उन्होंने कहा, “शमी, जाहिर तौर पर, पावर प्ले में वास्तव में असाधारण थे, इसलिए हमें ऐसा लगता है कि पावर प्ले में हमें उनकी कमी खल रही है, क्योंकि उन्होंने विकेट लिए और इकोनॉमी रेट को कम रखा.”

वहीं, अगर मैच की बात करें तो, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 52वां मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. बेंगलुरु ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया. यह आरसीबी की सीजन की लगातार तीसरी और कुल चौथी जीत थी. हालांकि, गुजरात को 7वीं हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते अब उनके सामने दिक्कतें बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: कब सुधरेंगे हार्दिक? पहले शमी, फिर रोहित और अब बुमराह को भी दिखाया अपना एटिट्यूड

इतना ही नहीं, इस जीत के साथ बेंगलुरु प्वाइंट टेबल में भी लंबी छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच से पहले वे आखिरी पायदान पर थे. गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 147 रन ही बना सकी. जवाब में बेंगलुरु ने 148 रनों के लक्ष्य को 13.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर हासिल कर लिया.