MS Dhoni csk
हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया, जब सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए 9वें नंबर पर आए.

लखनऊ: धर्मशाला में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 28 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया, जब सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए 9वें नंबर पर आए. इस स्थान पर उन्हें पंजाब के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पहली गेंद पर शून्य पर ऑउट कर दिया. तो वहीं धोनी को 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उनके ऊपर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ेंGT के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते थे मोहम्मद सिराज, पूरी तरह से नहीं थे स्वस्थ्य प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा

धोनी आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अब तक खेले गए मैचों में कुछ बड़े शॉट्स खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया है. हालांकि, इस दौरान माही कभी भी बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं आते हैं और इसी को देखकर हरभजन गुस्से से लाल हो गए. तो वहीं दूसरी तरफ धोनी के टी-20 करियर में ये पहली बार था जब वे इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हरभजन ने 42 वर्षीय की खूब आलोचना की.

उन्होंने कहा, “एमएस धोनी अगर नंबर 9 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं तो बेहतर यही होगा कि वो न खेलें. उनसे बेहतर है कि किसी एक गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. धोनी निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में ऊपर न आकर अपनी टीम को निराश किया है. उनसे पहले बल्लेबाजी करने के लिए शार्दुल ठाकुर आए, वे कभी भी धोनी की तरह बैटिंग नहीं कर सकते हैं और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि धोनी ने ऐसी गलती क्यों की. उनकी अनुमति के बिना टीम में कुछ नहीं होता है और मैं ये बिल्कुल भी मानने को तैयार नहीं हूं कि उनको नीचे भेजने का फैसला किसी और ने लिया होगा.”

अगर आईपीएल 2024 में दाएं हाथ के बल्लेबाज के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस दौरान उन्होंने अंत के ओवरों में आकर अपनी टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं. इस सीजन माही ने 11 मैच खेलते हुए 224.49 की औसत से 110 रन बनाए हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन रहा है. उनके इसी फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने धोनी के ऊपरी क्रम में बैटिंग के लिए नहीं आने पर उनकी आलोचना की है.

यह भी पढ़ेंबेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार नजर आई अनुष्का शर्मा, GT के खिलाफ कोहली को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची