Shubman Gill Faf du Plessis toss
इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 52वाँ मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि इससे पहले ये दोनों टीमें 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने सामने थीं, जहां पर आरसीबी ने एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में बेंगलुरु के युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने शतकीय पारी खेली थी.

बता दें कि आरसीबी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है, जबकि कुछ ऐसा ही हाल गुजरात का भी है क्योंकि बेंगलुरु ने अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें मात्र 3 मैचों में जीत मिली है. इसी के साथ वो अंकतालिका में भी सबसे निचले स्थान पर हैं. तो वहीं गुजरात ने भी इतने ही मैच खेलते हुए 4 मैचों में जीत दर्ज की है और अगर उन्हें टॉप-4 में अपनी जगह बनानी है तो यहां से सभी मैच जीतने होंगे.

आईपीएल के इतिहास में ये दोनों टीमें अब तक कुल 4 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जहां पर दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस दौरान गुजरात ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु ने भी 2 बार बाजी मारी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विषक.

इंपैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाशदीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

इंपैक्ट प्लेयर: संदीप वॉरियर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव.