Rohit Sharma Hardik Pandya
जाफर की टीम में दो बेहतरीन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं.

लखनऊ: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने इस दौरान कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किए हैं, जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अंतिम ग्यारह से बाहर रखा है. तो वहीं सलामी बल्लेबाज के लिए सहवाग ने शुभमन गिल से पहले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चुना है, जिन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शतक लगाया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को ही टीम की कप्तानी दी है, जबकि विराट कोहली को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया है.

टी-20 विश्व कप के लिए कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है लेकिन उससे पहले सहवाग ने क्लब पैरी फायर यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.

यह भी पढ़ें‘वो सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं’, नवजोत सिंह सिद्धू ने 27 वर्षीय खिलाड़ी को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने रोहित के साथ ओपनिंग के लिए जायसवाल को रखा है, जबकि नंबर तीन पर कोहली बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे. चौथे स्थान के लिए सूर्यकुमार यादव, जबकि पांचवें स्थान पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना है. इसके अलावा छठे स्थान के लिए पूर्व खिलाड़ी ने रिंकू सिंह या फिर शिवम दुबे में से किसी एक को रखा है. उनका कहना है कि दुबे आईपीएल 2024 में शानदार स्ट्राइक कर रहे हैं, तो वहीं रिंकू ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2024 में उन्हें अब तक अधिक मौके नहीं मिले हैं.

स्पिनर के रूप में सहवाग ने रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को चुना है, जबकि तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और संदीप शर्मा करेंगे. यहां पर चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने संदीप को शामिल किया है, जो साल 2015 में आखिरी बार भारत के लिए खेले थे और उसके बाद से उन्हें मौका नहीं दिया गया. इसके अलावा उन्होंने हार्दिक को टीम में शामिल किया है लेकिन उनका कहना है कि पांड्या को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वीरेंद्र सहवाग की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, संदीप शर्मा.

यह भी पढ़ेंहरभजन सिंह ने ब्रॉडकास्टर पर लगाया ‘एमएस धोनी को हीरो’ बनाने का आरोप