Ravindra Jadeja Ruturaj Gaikwad csk
इस जीत के साथ सीएसके ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई है और वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

लखनऊ: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया. इस जीत के साथ सीएसके ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई है और वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले ये टीम पांचवें पायदान पर मौजूद थी. इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम करते हुए चेन्नई को 167 रनों पर रोक दिया था.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ढेर हो गई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी और मुकाबला 28 रनों से हार गई. इसी के साथ अब चेन्नई ने टॉप-4 के लिए अपना मजबूत दावा ठोक दिया है. इस मैच में सीएसके के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हीरो रहे और उन्होंने बल्ले और गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्लेबाजी में 26 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेंद से कमाल करते हुए जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. अपने शानदार प्रदर्शन के साथ स्टार खिलाड़ी ने चेन्नई को 28 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ेंGT के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते थे मोहम्मद सिराज, पूरी तरह से नहीं थे स्वस्थ्य प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा

चेन्नई ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और पॉवरप्ले में ही एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद पंजाब के स्पिनर राहुल चाहर ने एक ओवर में दो विकेट हासिल कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 21 गेंदों पर 32 रन बनाए. उनके अलावा डेरिल मिशेल ने भी 30 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए राहुल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा हर्षल पटेल ने भी 4 ओवर में 24 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इन दोनों की गेंदबाजी का ही नतीजा रहा कि सीएसके बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

170 के लक्ष्य को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि पंजाब इसे आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये टीम 20 ओवर में 139 रन ही बना सकी. पीबीकेएस के लिए सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 23 गेंदों पर 30 रन बनाए. तो वहीं शशांक सिंह ने 27 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका और पंजाब को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है.

यह भी पढ़ेंबेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार नजर आई अनुष्का शर्मा, GT के खिलाफ कोहली को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची