Rahul Dravid
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने नए कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं. खबर है कि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन किया है.

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा, “हां, राहुल द्रविड़ ने आज औपचारिक रूप से आवेदन किया है, क्योंकि यह समय सीमा का आखिरी दिन है. एनसीए में गेंदबाजी कोच पारस माम्ब्रे और फील्डिंग कोच अभय शर्मा पहले ही आवेदन कर चुके हैं. उनका आवेदन सिर्फ एक औपचारिकता थी.”

यह भी पढ़ें | राहुल द्रविड़ द्वारा कहे गए ये 10 मोटिवेशनल कोट्स आपकी जिंदगी को बना सकते हैं ‘महान’

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री को 11 जुलाई 2017 को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. हालांकि, इससे पहले वे टीम 2014 से 2016 तक टीम के डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. वहीं, दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं.

Leave a comment