Rishabh Pant
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने की पंत की तारीफ, बोले 'अकेले दम पर पलट सकते हैं मैच का पासा'

भारतीय (Indian) स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा है कि उनकी टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर थोड़ा नर्वस है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि नीली जर्सी वाली टीम आईसीसी के आगामी मेजर खिताब को अपने कब्ज़े में ले सकती है.

24 साल के ऋषभ पंत ने विक्टोरिया राज्य के पर्यटन बोर्ड विजिट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “अब, जबकि वर्ल्ड कप पास में है, तब पूरी टीम थोड़ा नर्वस है, लेकिन इसके साथ ही हम एक टीम के रूप में अपना शत-प्रतिशत देना और प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं. हम केवल यही कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “उम्मीद है इस बार फाइनल में पहुंचेंगे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में हमें दर्शकों का समर्थन मिलता है. इससे लगता है कि हम जीत सकते हैं.”

इसके अलावा पंत ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की भी प्रशंसा की, जो टी20 विश्व कप 2022 में बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच की मेजबानी करेगा. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत माहौल है. एमसीजी दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है. विशेष रूप से वहां भारतीय फैन्स की भीड़ हमारे लिए शानदार है.”

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत इस साल अक्टूबर में होगी. 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच होगा, जबकि 13 नवंबर को फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पूरे टूर्नामेंट को ग्रुप स्टेज और सुपर-12 में बांटा गया है. ऑस्ट्रेलिया में कुल सात जगहों पर टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. भारत का पहला ही मुक़ाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.

यह भी पढ़ें – ‘कोहली बहुत जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे’, दिग्गज कोच का बयान

Q. ऋषभ पंत कितने साल के हैं?

A. 24

Leave a comment