टीम इंडिया (India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने अपने शिष्य को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि विराट ने इस साल अधिक मात्रा में टी20 आई मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वे काफी सकारात्मक दिख रहे हैं. साथ ही राजकुमार ने माना कि वे कोहली की खराब फॉर्म को लेकर ज़्यादा चिंतित नहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि कोहली बहुत जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे.
57 साल के राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स बात करते हुए कहा, “एक, जो थोड़ी चिंता की बात है वह यह कि कोहली ने इस साल अभी तक अधिक टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन मैं इसको लेकर काफी अधिक चिंतित नहीं हूं, क्योंकि वे लगातार खुद को तैयार कर रहे हैं. वह काफी सकारात्मक दिख रहे हैं और फिर से रिफ्रेश होकर खेलने उतरेगें, जिसके चलते हमें अधिक चिंता करने की कोई बात नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम सभी जानते हैं कि कोहली किस तरह से अपने स्टार्ट को एक बड़े स्कोर में तब्दील कर लेते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में भले ही ऐसा नहीं हो सका. इसके बावजूद वह एक समझदार खिलाड़ी हैं और उन्हें अच्छी तरह से पता है कि कब किस परस्थिति में कैसे खेलना है.”
बता दें कि 33 साल के विराट कोहली फिलहाल ब्रेक पर हैं. हालांकि, उन्हें 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले टी20 एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. यह भी सच है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज अपने समय के सबसे खराब दौर से गुज़र रहे हैं. उन्होंने पिछले ढाई सालों से एक भी शतक नहीं बनाया है. उन्होंने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.
गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 70 शतक ठोंके हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को 71वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतज़ार है. अब सवाल यह है कि वे अपना अगला शतक कब बनाएंगे.
यह भी पढ़ें – ‘कोहली को फॉर्म में वापस लौटने के लिए खुद से लड़ना होगा’ भारतीय कप्तान का बयान
Q. विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक किस के खिलाफ बनाया था?
A. बांग्लादेश के