kohli kainat crictoday
कोहली की दीवानी हुई पाकिस्तानी महिला गेंदबाज, बोली 'नहीं देखा उनके जैसा कप्तान'

पाकिस्तान (Pakistan) महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज कायनात इम्तियाज (Kainat Imtiaz) ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कोहली को सर्वकालिक महान खिलाड़ी और कप्तान करार दिया है. साथ ही 29 साल की विमेन क्रिकेटर ने यह भी कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में विराट, जैसा कोई लीडर नहीं देखा.

यह भी पढ़ें | विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने से हैरान हैं रोहित शर्मा, जानिए क्या बोले?

दाएं हाथ की पेसर ने कहा, “विराट कोहली के निडर क्रिकेट के 7 साल पूरे. सबसे महान कप्तानों में से एक, जिसे हमने देखा है. विराट कोहली को सलाम, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT), सबके लिए असली प्रेरणा.”

मालूम हो कि कोहली पहली बार 2014 में टेस्ट कप्तान बने थे, जब पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दौरे पर टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद कोहली को नेतृत्व सौंपा गया था.

वहीं, कायनात इम्तियाज ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 15 एकदिवसीय मुकाबलों में 9, जबकि इतने ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं.

Leave a comment