ab de villiers fastest century
एबी ने 2015 में आज ही के दिन जड़ा था ODI का सबसे तेज शतक, जो आज भी है किले की तरह अभेद्द

दक्षिण अफ्रीकी (South African) टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (Ab De Villiers) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने साल 2015 में आज ही के दिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक और अर्धशतक जड़ा था. एबी ने 18 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए मुकाबले में 44 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 16 छक्के और 9 चौके जड़े थे. इसके मायने हैं कि एबी ने 44 में से 25 गेंदों पर गेंद को चौके या छक्के के लिए भेजा. उन्होंने छक्कों से ही 96 और चौकों से 36 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें – IPL ने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी को बदल दिया – एबी डी विलियर्स

डी विलियर्स ने इस दौरान 16 गेंदों पर अर्धशतक (वनडे में सबसे तेज फिफ्टी) पूरा किया था और इसके बाद ही उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बलबूते 31 गेंदों पर शतक (वनडे में सबसे तेज शतक) जड़ा था. यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया है.

YouTube video

मिस्टर 360 डिग्री की इस तूफानी पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट के नुक्सान पर 439 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 440 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलते हुए 7 विकेट पर 291 रन ही बना पाई थी. डी विलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

Also Read: | IND vs NZ, Player Battles – Can Virat Kohli dominate NZ spinners?

बता दें कि एबी के अलावा हाशिम अमला 153* रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 142 गेंद खेलीं और 14 चौके लगाए. वहीं, सलामी बल्लेबाज रिली रोसो ने भी 128 रन की पारी खेली. ऐसा वनडे मुकाबले में पहली बार हुआ था, जब एक ही टीम के 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े.

एबी डी विलियर्स कितने साल के हैं?

38

YouTube video

क्रिकेट के भगवान को पछाड़ देंगे कोहली ? – वीडियो

Leave a comment