ऋषभ पंत
'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टार खिलाड़ी करेगा ऋषभ पंत को रिप्लेस'

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार को एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके सिर, कलाई, घुटने और टखने में चोट लगी है। ऐसे में निकट भविष्य में पंत का फील्ड पर लौटना संभव नहीं है। दूसरी तरफ भारतीय टीम को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ में पंत की जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। मगर पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने इस सवाल का जवाब दिया है।

55 साल के सबा करीम ने इंडिया न्यूज़ के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि केएस भरत को टेस्ट में विकेटकीपिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। उनके लिए मेरा पूरा सम्मान है, लेकिन मुझे लगता है कि ईशान किशन ऋषभ पंत का परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “पंत टेस्ट क्रिकेट में जो भूमिका अदा कर रहे थे, उस हिसाब से ईशान उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे। वह रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और उन्होंने तेज़ तर्रार शतक लगाया है। हम पंत के कारण टेस्ट मैच जीत रहे थे, क्योंकि वो ना सिर्फ मैच जीतने वाली पारियां खेलते थे बल्कि तेज़ रफ्तार से रन भी बनाते थे। इससे सामने वाली टीमों पर दवाब बन रहा था और गेंदबाज़ों को 20 विकेट लेने के लिए पूरा वक़्त मिल रहा था।”

साथ ही करीम ने बताया कि ईशान भले ही इंडिया-ए के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में काफी समय से लाल गेंद से खेल रहे हैं, जिसका फायदा विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है।

हादसे के बाद पंत को लगा एक और बड़ा झटका – VIDEO

YouTube video
ईशान किशन कि उम्र कितनी है?

24 वर्ष

Leave a comment