ipl 2023 ms dhoni
VIDEO: रात 3.30 बजे फैंस से मिलने मैदान में पहुंचे धोनी, तो CSK के दिग्गज खिलाड़ी ने किया भांगड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर पांचवां खिताब अपने नाम किया. बारिश के खलल डालने के बाद मैच देर रात लगभग 1.30 बजे तक चला और पुरस्कार समारोह समाप्त होने तक 3 बज चुके थे. इसके बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम या होटलों के लिए रवाना हो गए, लेकिन दर्शक अब भी मैदान में मौजूद थे. उस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करीब साढ़े तीन बजे फैन्स का शुक्रिया अदा करने मैदान पर आए.

यह भी पढ़ें | VIDEO: मैदान के बाहर सीएसके के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ ऐसे मनाया जीत का जश्न

दरअसल, सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें माही मैच के बाद मैदान में उतरे हैं. रात करीब 3:30 बजे धोनी मैदान में चहलकदमी करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा करते नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही धोनी मैदान पर आए, स्टेडियम फिर से शोरगुल से भर गया और धोनी-धोनी की घोषणाएं शुरू हो गईं.

वीडियो में दिख रहा है कि धोनी के साथ कोई खिलाड़ी नहीं है, सिर्फ कैमरामैन की एक टीम उनके साथ घूम रही है. माही ने अपने प्रशंसकों के लिए अपना बड़ा दिल दिखाकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपने प्रशंसकों की परवाह करते हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं. इस मैच के बाद धोनी ने फैंस के लिए एक खुशखबरी भी दी. माही ने साफ किया है कि वह अभी रिटायर नहीं हो रही हैं. माही ने अगले साल भी आईपीएल खेलने का इशारा किया.

यह भी पढ़ें | Watch: Virat Kohli’s giant-size avatar saved CSK, GT fans during IPL 2023 final

गुजरात के खिलाफ जीत के बाद एक तरफ धोनी रात साढ़े तीन बजे मैदान पर फैन्स का शुक्रिया अदा कर रहे थे, तो दूसरी तरफ सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर सुबह के 5 बजे होटल में भांगड़ा करते नजर आए. दीपक का भांगड़ा करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. होटल में रिसेप्शन के पास ढोल बज रहे थे और वीडियो में दीपक चाहर अपने फ्लोर की बालकनी में खड़े होकर भांगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. इस बार उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं.