sa vs ind
IND vs SA: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, मिलर बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान

मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिर मैच में भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गनेबाजी करने का निर्णय लिया है. दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी डेविड मिलर कर रहे हैं, क्योंकि कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज के बीमार होने की खबर सामने आ रही है, जबकि नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा पहले ही चोटिल हो चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टूइन, लुंगी एनडिगी और एनरिक नॉर्किया.

भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (उपकप्तान), शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और कुलदीप यादव.

भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 30 वनडे खेले हैं. इसमें से टीम इंडिया ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 14 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें IND v SA: ‘FINAL’ वनडे से पहले जान लीजिए इन सवालों के जवाब, नहीं तो मैच देखने से रह जाएंगे वंचित!

T20 विश्व कप के बाद इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का करियर होगा खत्म – वीडियो

YouTube video

Leave a comment