toss ind vs sa
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा निर्णायक मैच, क्या दिल्ली में बारिश बनेगी विलेन?

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. पहले मैच में मेहमानों ने भारत को 9 रनों से पराजित किया था, लेकिन बाद में मेजबानों ने शानदार वापसी करते हुए हरी जर्सी वाली टीम को 7 विकेट से पटखनी दी. अब दोनों टीमें सीरीज का निर्णायक मैच खेलने की तैयारियां कर रही हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या दिल्ली में बारिश मैच के बीच खलल डाल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी बारिश की संभावना है. आकाश में बादलों का डेरा रहेगा और बारिश कभी हो सकती है. राजधानी समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश बरस रही है और ऐसे में फाइनल मैच के दिन भी आसमान खुले रहने की उम्मीद नहीं के बराबर है.

भारत ने इस मैदान पर 21 वनडे मैच खेले हैं, जहां नीली जर्सी वाली टीम ने यहां 12 वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसमें से 7 वनडे में भारत को यहां हार मिली है, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.

दिल्ली के इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए मददगार मानी जाती है, जहां बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर मैच हाईस्कोरिंग होते हैं.

यह भी पढ़ें – IND v SA: ‘FINAL’ वनडे से पहले जान लीजिए इन सवालों के जवाब, नहीं तो मैच देखने से रह जाएंगे वंचित!

Q. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल वनडे कहां खेला जाएगा?

A. दिल्ली

वीडियो – अपने देश के लिए इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL

YouTube video

Leave a comment