indian cricket team vs sl 2023
भारतीय क्रिकेट टीम

बुधवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैदराबाद में तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय (Indian) टीम अब दूसरे एनकाउंटर के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा, जो कि डे-नाईट होगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को अपने कब्ज़े में लेकर 2-0 की अजय बढ़त बनाना चाहेगी.

Also Read: | ‘Yuzvendra Chahal to become tour guide after retirement’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 6 वनडे सीरीज जीती हैं. आखिरी बार कीवी टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत का दौरा 2018 में किया था. मेजबानों ने इस सीरीज को 2-1 से जीता था. ब्लैककैप्स को भारतीय धरती पर वनडे सीरीज में कभी जीत हासिल नहीं हो पाई है. अब नीली जर्सी वाली टीम का लक्ष्य घर में वनडे में न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपना सौ प्रतिशत रिकॉर्ड बनाए रखना होगा.

यह भी पढ़ें – IND vs NZ: कोहली के निशाने पर है सचिन, पोंटिंग, सहवाग और जयसूर्या का बड़ा वनडे रिकॉर्ड

अगर मौजूदा सीरीज के पहले मैच की बात करें, तो भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है. भारत की ओर से रखे गए 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 49.2 ओवर में 337 रन बनाए. 

वहीं, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार किसी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटलों में भी शानदार व्यवस्था की गई है. क्रिकेटर्स का छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा. शनिवार को रायपुर में दोनों टीमों के बीच दूधिया रोशनी में मैच खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड ने भारत में अभी तक कितनी वनडे सीरीज जीती हैं?

एक भी नहीं

YouTube video

वीडियो – अश्लील काण्ड में फंस चुके हैं 5 बड़े खिलाड़ी

Leave a comment