भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. विराट रिकी पोंटिंग, वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
दरअसल, 34 साल के भारतीय खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक पांच वनडे शतक लगाए हैं और वे ब्लैककैप्स के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. दोनों ने कीवी टीम के विरुद्ध 6-6 शतक जड़े हैं. वहीं, सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-5 सेंचुरी लगाई हैं. ऐसे में कोहली को उन सबसे आगे निकलने के लिए महज दो शतकों की ही ज़रुरत है.
Also Read: | Rohit Sharma’s 2-year-old tweet resurfaces after Shubman Gill’s double century
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक-
रिकी पोंटिंग: 6 शतक (51 मैच)
वीरेंद्र सहवाग: 6 शतक (23 मैच)
सनथ जयसूर्या: 5 शतक (47 मैच)
विराट कोहली: 5 शतक (27 मैच)
सचिन तेंदुलकर: 5 शतक (42 मैच)
34