पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपने ही बोर्ड पर कसा तंज, बीसीसीआई से सीखने की दी नसीहत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Board) के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने भारत के घरेलू क्रिकेट की तारीफ करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर तंज कसा है। उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट से ही लंबे समय तक क्रीज पर टिकने का अनुभव मिल जाता है, लेकिन पाकिस्तान में जूनियर लेवल पर ही टी20 क्रिकेट को अधिक महत्त्व दिया जाता है। ऐसे में पीसीबी को भारतीय क्रिकेट से काफी कुछ सीखने की जरुरत है।

38 साल के सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “हमारी जैसी टीम बड़े टारगेट का पीछा करते हुए संघर्ष करती हुई नजर आती है। हमें भारत के क्रिकेटिंग स्ट्रक्चर से सीखना और उसे अपनाना चाहिए। आपको उसी तरह के टूर्नामेंट करवाने चाहिए, जैसे भारत में होते हैं और खिलाड़ियों को अपने स्किल का विकास करने का मौका देना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “वनडे में 200 रनों के क्लब में भारतीय खिलाड़ियों के दबदबे का श्रेय भारत के जूनियर स्तर के क्रिकेट को देना चाहिए। वहां जूनियर लेवल पर खिलाड़ी लंबे समय तक खेलने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। साथ ही उन पर समय का कोई दबाव नहीं होता है। इस कारण भारतीय खिलाड़ी में अच्छे शाॅट स्किल और गेंदबाज का विकेट लेने का स्किल बेहतर विकसित होता है।”

वहीं, सलमान ने पाकिस्तान में जूनियर लेवल पर टी20 क्रिकेट के बढ़ रहे प्रभाव पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ी फिफ्टी बनाने के बाद जल्दी आउट हो जाते हैं, क्योंकि हमारे यहां जूनियर और यूनिवर्सिटी लेवल पर टी-20 क्रिकेट अधिक है। हमें भारत के क्रिकेट सेटअप से सीखना चाहिए।” 

अश्लील काण्ड में फंस चुके हैं 5 बड़े खिलाड़ी – VIDEO

YouTube video
सलमान बट ने कितने टेस्ट मैच खेले हैं?

33 मैच

Leave a comment