pak vs afg
अलविदा 2022: क्रिकेट के मैदान में 7 सबसे बड़े विवाद, जिसने बटोरी सबसे ज्यादा चर्चा

कई यादों के साथ साल 2022 अलविदा (Good Bye 2022) कहने जा रहा है। अब कुछ ही दिनों के बाद हम 2023 में प्रवेश कर लेंगे, जहां क्रिकेट गलियारों में इस साल की बात करें तो ये कुछ साल बड़ा ही सुखद रहा है। एक से एक रिकॉर्ड्स टूटे भी हैं और नए कीर्तिमान स्थापित भी हुए हैं। इन सबके बीच इस साल विवादों ने भी अपना रंग दिखाया, जिन्होंने क्रिकेट के रोमांच के रंग को भंग भी किया।

2022 के 7 सबसे बड़े विवाद

वैसे तो खेल में विवाद होना आम बात है। क्रिकेट भी इससे कभी भी अछूता नहीं रहा है। इसी बीच आपको हम 2022 के खत्म होते-होते आज इस आर्टिकल में विवादों से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इस वर्ष के 7 सबसे बड़े विवाद, जिन्होंने बटोरी जबरदस्त चर्चा…

रवीन्द्र जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था विवाद!

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के शुरु होने से ठीक पहले अचानक ही महेन्द्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी। धोनी के कप्तानी छोड़ते ही टीम के सबसे अहम खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा को कप्तानी सौंपी गई। ये खब्बू खिलाड़ी बतौर कप्तान पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा। आखिर बीच सीजन में लचर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तानी से हटना पड़ा और फिर से धोनी ने कमान संभाली, लेकिन इस कप्तानी के किस्से ने सीएसके में नए विवाद को जन्म दे दिया। यहां जडेजा और सीएसके फ्रेंचाइजी के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स, की मानें तो जडेजा खुद कप्तानी से नहीं हटे, बल्कि हटाए गए। वहीं, इसके बाद सीएसके और रवीन्द्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, जिससे विवाद को और ज्यादा हवा मिली। आखिर में वैसे इस मामले को सुझला लिया गया और ये स्टार ऑलराउंडर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बना रहेगा।

यह भी पढ़ें – टॉप-5 खिलाड़ी, IPL में जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा रन आउट

जब ऋषभ पंत अपनी टीम के बल्लेबाजों को बुलाने लगे डगआउट

क्रिकेट के खेल को सबसे बड़ा जैंटलमैन गेम माना जाता है, लेकिन कभी-कभी खिलाड़ी इतना आपा खो बैठते हैं कि वो क्या कर रहे हैं, इसका अंदाजा ही नहीं लगा पाते हैं। इसी तरह से 2022 के आईपीएल में देखने को मिला, जहां भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को ऐसा करते हुए देखा गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान इतना गुस्सा दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल, सीजन के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थी। यहां दिल्ली 222 रन के स्कोर का पीछा कर रही थी, जहां उन्हें आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी। रोवमैन पॉवेल ने पहली 3 गेंद में 3 छक्के जड़ डाले। ओबेड मैकॉय के ओवर की तीसरी गेंद पर विवाद हुआ, जहां फुलटॉस गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार नहीं दिया। गेंद रिप्ले में कमर से ऊपर दिख रही थी। पंत अंपायर के फैसले से काफी गुस्सा हो गए और वो अपने खिलाड़ियों को डगआउट से ही अंदर बुलाने लगे। काफी देर तक मैच रूका रहा और बवाल मचता रहा, आखिर में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे अंपायर से बात करने पहुंचे और मैच शुरू किया गया, लेकिन इस स्टार क्रिकेटर का रवैया किसी को भी अच्छा नहीं लगा।

टी20 विश्व कप में भारत-पाक मैच में नो बॉल विवाद

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इस विश्व कप में भारतीय टीम प्रबल दावेदार थी, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में मात मिली। भारत के पहले ही मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। अपने चिर प्रतिद्दंवी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में नो बॉल पर जमकर बखेड़ा खड़ा हुआ।

भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद नवाज गेंदबाजी कर रहे थे। आखिर में भारत को 3 गेंद में 13 रनाने थे। जहां चौथी गेंद नवाज ने फुलटॉस डाल दी और विराट ने छक्का लगा दिया। हाई वेस्ट गेंद होने के कारण कोहली ने तुरंत अंपायर की तरफ देखा और अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भड़क गए। हर किसी को लग रहा था, जैसे ये गेंद कमर से ऊपर नहीं है, लेकिन अंपायर के नो बॉल देने से मैच भारत की तरफ आ गया। अंतिम 3 गेंद में 6 रन बनाने थे, जिसे भारत ने पूरा कर लिया, लेकिन मैच में नो बॉल का विवाद काफी गर्मा गया।

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछने पर लगा रेप का आरोप

क्रिकेट के मैदान में आए दिन क्रिकेटर्स पर संगीन आरोप लगते रहे हैं। कई क्रिकेटर्स पर अलग-अलग तरह के आरोप लगे हैं, लेकिन इसी बीच इस साल आईपीएल खेल चुके नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछने पर एक बहुत ही बड़ा आरोप लगा। उन पर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया। जिसके बाद से संदीप लामिछाने पुलिस कस्टडी में हैं।

दरअसल, 21 अगस्त को उन पर एक लड़की के 17 साल की लड़की के साथ काठमांडू में घुमाने और एक होटल में जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा। इसके बाद स्थानीय कोर्ट ने उन्हें गुनहगार समझा और आखिर में 6 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद वो पुलिस हिरासत में हैं।

अफगान-पाक क्रिकेटर के बीच मैदान में जोरदार भिड़ंत

इस साल टी20 विश्व कप से ठीक पहले एशियाई टीमों की जंग देखने को मिली, जिसे आखिर में श्रीलंका ने अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में सुपर-4 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक मैच के आखिरी पलों में दोनों ही टीमों के प्लेयर्स आमने-सामने हो गए, जहां मैच में तो खिलाड़ी भिड़ गए वहीं मैच के बाद दर्शक दीर्घा में फैंस के बीच जमकर लात-घूसे चले।

आपको बता दें कि इस मैच में अफगान टीम केवल 126 रन ही बना सकी थी, लेकिन मैच में पाकिस्तान को भी उन्होंने दिक्कत में डाल दिया। 19वें ओवर में आसिफ अली को फरीद अहमद ने आउट कर दिया, जिसके बाद फरीद ने आसिफ को चिढ़ाते हुए शारीरिक संपर्क किया। इसके बाद पाक बल्लेबाज गुस्सा गया और वो बैट से फरीद को मारने आगे बढ़े। इस तल्खी को बीच बचाव कर शांत किया, लेकिन ये मोमेंट काफी चर्चा में रहा। ये विवाद यहीं नहीं थमा, इसके बाद ये फैंस के बीच जा पहुंचा, जहां एक अफगान फैन ने पाकिस्तानी फैन को पीट दिया।

विराट कोहली पर, जब लगा फेक फील्डिंग का आरोप, मचा बवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्सर ही किसी ना किसी तरह के विवाद में जुड़ ही जाते हैं। इसी तरह से इस साल भी विराट एक विवाद में फंसते नजर आए। टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन पर फेक फील्डिंग करने का आरोप लगा। इस मैच में बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर की घटना है, जहां लिटन दास और नरूल हसन शांतो बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान एक शॉट डीप लॉंगऑन की दिशा में खेला गया। वहां खड़े अर्शदीप ने थ्रो किया, विराट मिडविकेट पर खड़े थे, जिन्होंने रिले थ्रो का एक्शन किया। इस पर बांग्लादेश ने उन पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया। अंपायर्स को आड़े हाथों लेते हुए इस पर ध्यान नहीं देने का आरोप भी लगाया। मामले ने कुछ तुल पकड़ा लेकिन फिर शांत हो गया।

रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच हुआ था पारा गरम

आईपीएल के मंच पर काफी युवा टैलेंट देखने को मिलता है, जहां कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जो प्रदर्शन के दम पर अपनी पहचान बनाते हैं, लेकिन इन युवा क्रिकेटर्स में कुछ खिलाड़ियों का पारा गरम हो जाता है, जिससे विवाद खड़ा होने में भी देर नहीं लगती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में देखने को मिला। इस मैच में राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग ने आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ओवर में 18 रन कूट डाले। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त नोंकझोंक देखने को मिली। दोनों ही एक-दूसरे पर काफी तनातनी दिखा रहे थे, लेकिन साथी खिलाड़ियों और अंपायर्स ने मामला शांत कराया। मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया।

Leave a comment