एक ज़माना था, जब क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी या गेंदबाजी की तुलना में क्षेत्ररक्षण को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था, लेकिन अब समय बदल गया है. इसी के साथ-साथ क्रिकेटर्स की सोच भी विकसित हुई है. वे आजकल फील्डिंग पर भी ध्यान देते नज़र आते हैं और टीम के लिए मैदान में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की कोशिश करते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स को विश्व क्रिकेट जगत का सबसे महान फील्डर माना जाता है. उन्हें क्रिकेट के मैदान पर कई सालों तक शानदार कैच लपकते और अपनी ज़बरदस्त फील्डिंग से खिलाड़ियों को रन आउट करते देखा गया है. उनके अलावा विश्व क्रिकेट में ऐसे भी कई खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी फील्डिंग से विपक्षी टीमों की नाक में दम किया है.
बहरहाल, आज हम ऐसे टॉप-5 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने इंडिया प्रीमियर लीग के इतिहास में
विपक्षी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा रन आउट किया है. कौन-कौन शामिल हैं इस लिस्ट में, आइये जानते हैं-
रविंद्र जडेजा – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है. उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता है, जडेजा ने 210 मुकाबलों में 23 रन आउट किए हैं.
जडेजा अपनी फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी बड़ा योगदान देते हैं. उन्होंने 210 आईपीएल मैचों में 7.61 की इकॉनमी रेट से 132 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में 26.62 की औसत से 2502 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: स्टोक्स को खरीदने के बाद कैसा था CSK के कप्तान धोनी का रिएक्शन? जानिए
महेंद्र सिंह धोनी – चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. धोनी के नाम 234 आईपीएल मुकाबलों में 21 रन आउट किए हैं. स्टंप के पीछे धोनी की तेजी का कोई आलम नहीं है. वे पलक झपकते ही बल्लेबाज को नेस्तनाबूद कर देने की काबिलियत रखते हैं. इसके अलावा उनके नाम 39 स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 39.20 के शानदार औसत से 4978 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक भी लगाए हैं.
विराट कोहली – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. वे बल्लेबाजी के अलावा मैदान में अपनी शानदार फील्डिंग के बलबूते टीम के हित में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. उन्होंने 223 आईपीएल मुकाबलों में 19 रन आउट किए हैं. विराट ने इस मशहूर लीग में कुछ हैरतअंगेज कैच भी लपके हैं और हमेशा अपनी चुस्त फील्डिंग से वे टीम के लिए रन बचाते नजर आते हैं.
इतना ही नहीं, पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. दाएं हाथ के बैटर ने 36.20 की शानदार औसत से 6624 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 44 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं.
मनीष पांडे – स्टार सलामी बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन आउट करने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनके नाम 160 मुकाबलों में 16 रन आउट है. मनीष को ज़बरदस्त बल्लेबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. वह इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 160 आईपीएल मैचों में 29.90 की औसत से 3648 रन बटोरे हैं. इस दौरान पांडे ने 21 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है.
सुरेश रैना – चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता है. उन्होंने आईपीएल में कई बार हैरतअंगेज कैच लपककर फैंस को हैरान किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने फील्डिंग कौशल की मदद से कई विपक्षी बल्लेबाजों को रन आउट भी किया. जड्डू ने 205 मैचों में 16 रन आउट किए हैं और वे इस मामले में पाचवें स्थान पर हैं.
रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 35.52 के औसत से 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 39 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. सुरेश आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी हैं. बाएं हाथ के बैटर आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे और टूर्नामेंट के दौरान कमेंट्री करते नजर आए.
वीडियो – हार्दिक के हाथों खत्म होगा 5 दिग्गजों का करियर
रविंद्र जडेजा