bhuvneshwar kumar
भुवनेश्वर को शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में हार के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लाल गेंद से खेली जाने वाली यह सीरीज अगस्त-सितंबर में आयोजित होगी. इससे पहले इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मेजबानों के विरुद्ध आगामी टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ज़रूर मौका मिलना चाहिए.

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद भारतीय टीम को स्विंग तेज गेंदबाज की कमी खली थी. कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

नासिर ने कहा, “भुवनेश्वर को इंग्लैंड सीरीज के लिए बुलाया जाना चाहिए. हालांकि, उनके साथ चोट की समस्या है, लेकिन अगर वह भारत के लिए दो या तीन टेस्ट भी खेलते हैं तो इससे भारतीय टीम को बहुत फायदा होगा. परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी. हम सबने देखा है कि किस तरह से भारतीय टीम को असली स्विंग गेंदबाज की कमी खली है.”

गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी और वे अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे व टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. भुवनेश्वर को शानदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.

Leave a comment