Rohit Sharma - Ishan Kishan
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में रोहित और ईशान दोनों का बल्ला खामोश चल रहा है।

मुंबई इंडियंस (MI) के मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह इन दोनों बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर तभी चिंता करेंगे, जब गेंद बल्ले पर सही से नहीं लग रही होगी। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मौजूदा संस्करण में रोहित और ईशान दोनों का बल्ला खामोश चल रहा है।

एमआई के मुख्य कोच ने गुरुवार को सीएसके के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद कहा, “उतार-चढ़ाव चलता रहता है। इशान ने पहले दो मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की और इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। रोहित वास्तव में गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं। वह अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, जब ऐसा होता है और आप जल्दी आउट हो जाते हो तो आपको लगता है कि कुछ भी आपके अनुकूल नहीं हो रहा है।”

44 साल के महेला जयवर्धने ने आगे कहा, “मैं बल्लेबाज रहा हूं और यह उसका हिस्सा है। चिंता की बात तब है, जब वे गेंद को अच्छी तरह से हिट नहीं कर रहे हों या उनमें आत्मविश्वाास की कमी हो, लेकिन रोहित और ईशान दोनों क्रीज और नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।” बता दें कि 34 साल के हिटमैन ने अब तक 7 मुकाबलों में मात्र 114 रन बनाए हैं।

वहीं, आईपीएल 2022 की नीलामी में 15.25 करोड़ रूपए की मोटी रकम में खरीदे जाने वाले ईशान किशन ने 7 मुकाबलों में सिर्फ 191 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। मुंबई इंडियंस इस मौजूदा सीजन अपनी पहली जीत दर्ज नहीं कर पाई है। एमआई लगातार 7 मुकाबले हार चुकी है। पांच बार की चैंपियन के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Leave a comment