भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया वीरेंद्र सहवाग बताया है. बता दें कि सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले ही टेस्ट में 32 साल के रोहित ने दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए 176 और 127 रन बनाए, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 203 रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. इतना ही नहीं रोहित शर्मा एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में 13 छक्के जमाए, जिसके बाद राजकुमार ने कहा कि रोहित के रूप में टीम को एक स्थाई ओपनर मिल गया है.

उन्होंने कहा, “रोहित एक शानदार खिलाड़ी हैं. उनके हुनर के बारे में तो सभी जानते हैं. वह वनडे में अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, लेकिन उन्होंने सभी को दिखाया कि वह टेस्ट में भी एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं.”

राजकुमार के अनुसार, “भारत को अब एक शानदार सलामी बल्लेबाज मिल गया है, जब भी टीम को उनकी जरुरत हो, वह टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं. मुझे लगता है कि टीम को एक और सहवाग मिल गया है. उन्होंने विश्व कप में पांच शतक बनाए और उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई.”

गौरतलब है कि रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और अब वे अपने इसी प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेंगे.

Leave a comment