भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में श्रीलंका को आसानी से 15 गेंद रहते और 7 विकेट के अंतर से हरा दिया. अच्छे प्रदर्शन से कुलदीप यादव ने टीम में अपनी जगह और मजबूत कर ली, वहीं दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने भी सभी को प्रभावित किया. सैनी को तो उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. सैनी ने तेज गेंदबाजी की शानदार झांकी पेश करते हुए एक विकेट यॉर्कर पर और एक विकेट बाउंसर पर निकाला. युवा तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट झटके.

पिछले साल सैनी ने अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे से टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू किया था, इसके बाद से विराट कोहली उनके प्रदर्शन से प्रभावित नजर आ रहे हैं और उन्होंने ये संकेत भी दिए हैं कि सैनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट कटा सकते हैं.

भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली जीत के बाद कहा, “नवदीप अब वनडे क्रिकेट में भी आ गए हैं. वह टी-20 क्रिकेट में और आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं. आप देख सकते हैं वह खुलकर गेंदबाजी कर रहे हैं और जब वह ऐसा करते हैं तो वो इस तरह की तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं. ये देखना अच्छा है कि वो बल्लेबाजों को तेज गति की यॉर्कर और बाउंसर पर आउट कर रहे हैं. टीम के लिए ये अच्छे संकेत हैं.”

कोहली ने इशारों में ये साफ कर दिया कि नवदीप वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे, उन्होंने कहा, “आपको ये देखना होगा कि कौन से खिलाड़ी एक तरह की गेंदबाजी करते हैं और उनमें से आप वरिष्ठ गेंदबाज को चुनेंगे. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाले खिलाड़ियों में एक नाम चौंकाने वाला होगा, जोकि तेज गति और उछाल से गेंदबाजी कर सके.” तेज गति और उछाल के नाम पर दो भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम सामने आते हैं- पहला तो नवदीप और दूसरा उमेश यादव. नवदीप अगर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह वर्ल्ड कप में जरूर खेलते नजर आएंगे.

इसके अलावा कोहली ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का भी नाम लिया. कोहली ने कहा, “प्रसिद्ध कृष्णा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा किया है. गेंदबाजों का ये ग्रुप, टीम के लिए सभी फॉर्मेट में एक अच्छी बात है. वर्ल्ड कप को देखते हुए हमारे पास भरपूर विकल्प हैं.

Leave a comment