ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पंत की सरहाना करते हुए महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट से उनकी तुलना की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी पंत और गिलक्रिस्ट के बीच समानताएं बताई थी, जिसके बाद मैक्ग्रा ने इस बात को माना कि उन्हें यह युवा खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाता है।

ऋषभ पंत अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अकसर देखा गया है कि वह गलत शॉट्स खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं, जिसके बाद उनकी बहुत आलोचना की जाती है। कई अवसर मिलने के बाद भी बाएं हाथ का यह खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहा।

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 26 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके भी लगाए। ग्लेन मैकग्रा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, ”ऋषभ पंत ने मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाई। हमेशा वह शॉट्स लगाते हैं और कभी भी वह कोई शॉट खेलने से नहीं डरते। अगर आप उन्हें क्रीज पर देखते हैं तो वह हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं।”

मैकग्रा के अलावा पंत की बल्लेबाजी पर भारतीय टीम के पूर्व सीमर अजित आगरकर ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, ”ग्लेन ने कहा कि वह एडम गिलक्रिस्ट जैसे हैं। अगर उनमें वह ‘एक्स फैक्टर’ है तो आप उन्हें टीम में क्यों नहीं शामिल करेंगे। इस मुकाबले में उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की। ऐसे में वह हमेशा इस नंबर पर ही बैटिंग करेंगे। अन्य खिलाड़ी जो उन गेंदबाजों के सामने खेलने में परेशान हो रहे थे वह उन्हें आसानी से खेल रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, ”वह यंग खिलाड़ी हैं, अगर आपको किसी खिलाड़ी में ऐसी प्रतिभा दिखती है तो उन्हें कुछ समय मौका दिया जाना चाहिए। उनसे कुछ गलतियां भी होंगी, लेकिन आपको उन्हें देखना होगा क्योंकि वह टीम को मैच भी जिताएंगे।”

Leave a comment