भारतीय टीम को इस साल की आखिर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि अगर भारतीय गेंदबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को जल्दी आउट नहीं करती है तो भारत ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरज़मीं पर नहीं हरा सकेगी. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज में उन्हें उन्ही के घर में ही पराजित किया था.

चैपल ने कहा, "इस बार भारत के लिए चुनौती कठिन होगी, क्योंकि स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में होंगे. भारतीय टीम हालांकि ऑस्ट्रेलियाई हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना काफी मुश्किल है. उसके पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण भी है. भारतीय टीम तभी जीत सकती है, जब स्मिथ और चैपल को सस्ते में आउट कर दे."

गौरतलब है कि भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे, क्योंकि दोनों गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल रहे थे. दोनों पर एक-एक साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग के मामले में दोषी पाया गया था. बैन के बाद दोनों ही धाकड़ बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की थी.

Leave a comment