सभी आठों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच चुकी हैं. आईपीएल 2020 की शुरुआत में आज से लगभग 25 दिनों का ही समय शेष है. फैंस टी20 के इस रंगारंग महाकुंभ के मनोरंजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच 8 सितंबर को खेला जाएगा. मालूम हो कि इस साल आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में किया जाना था, लेकिन देश में कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा इसे यूएई में कराने का फैलसा लिया गया.

इधर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स यूएई पहुंचे वाली पहली टीमों में से एक है. इस कड़ी में सीएसके ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे मल्लू (मलयाली गाना) गाने पर वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं. CSK ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आप जानते हैं कि जब आप मल्लू गानों पर वर्कआउट कर रहे हैं तो आप दुबई में हैं.”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

You know you’re in Dubai when you work out to Mallu songs! 😂 @ravindra.jadeja #WhistlePodu

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

CSK को चौथा IPL खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे जडेजा!

बाएं हाथ के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान पर सभी विभागों में बेस्ट हैं. जडेजा ने अभी तक CSK के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 170 मैचों में 1927 रन बनाए हैं, जबकि ‘सर’ जडेजा ने 108 विकेट भी झटके हैं. बल्लेबाजी में जडेजा का औसत 35.33 और गेंदबाजी में 22.86 है.    

यह भी पढ़ें –

IPL 2020 – ‘किंग’ कोहली ने दिया RCB को जीत का गुरुमंत्र, क्या विराट सेना इस बार खोल पाएगी ‘खिताबी’ खाता?

Leave a comment